औरैया // अछल्दा रामपुर वैश्य गांव में आंबेडकर प्रतिमा के पास गंदगी फैलाए जाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने प्रतिमा स्थल के पास रहने वाले परिवार के घर पर धावा बोल दिया गुस्साए लोगों ने घर के बाहर रखी टिनशेड उखाड़ कर फेंकने के साथ घर के बाहर बंधी भैंस व एक साइकिल उठा कर भाग गए घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है जानकारी पर पहुंची पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की है वहीं, एक पक्ष से महिला ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है थाना क्षेत्र के रामपुर वैश्य गांव निवासी विजय कुमारी पत्नी रमेश चंद्र राठौर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात 9 बजे के करीब दलित मोहल्ले के रहने वाले लाल सिंह, जयचंद्र, रामआसरे, आशाराम कई लोगों के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी विजय कुमारी का आरोप है कि उक्त लोग आंबेडकर प्रतिमा के पास गंदगी फैलाए जाने और प्रतिमा की उपेक्षा किए जाने की बात कह विरोध कर रहे थे जबकि वहीं पर कई और घर किसी ने गंदगी नहीं फैलाई जबरन उक्त लोग रात में हमलावर हो गए लाठी-डंडों के बल पर अभद्रता करते हुए घर के बाहर रखी टिनशेड तोड़ कर उखाड़ फेंकी और भैंस व साइकिल भी उठा ले गए घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव और तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल होने पर अछल्दा पुलिस बल जा पहुंचा पुलिस ने मौके से 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने