आगरा,|| संजय साग़र। उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के समस्त जेल विजिटर्स की कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक अति महत्त्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक "वर्तमान परिदृश्य में समिति की कारागारों में भूमिका एवं कारागार विभाग व समिति के मध्य कार्य सामंजस्य स्थापना तथा जेल विजिटर्स व कारागार अधिकारियों के मध्य सकारात्मक व सहयोगात्मक परिवेश" विषय पर आयोजित की गई। 

इस दो दिवसीय वेविनार में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की जंग तभी जीती जा सकती है जब सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करने में भागीदारी बनें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कोविड -19 या ब्लैक फंगस कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसे छुपाए नहीं उसका जल्द से जल्द इलाज करवाएं जितनी जल्दी आप तत्परता दिखाएंगे उतना जल्दी आप और आपके परिवार के लोग इस महामारी से स्वस्थ होंगे। 

चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने पूर्व में भी करो ना महामारी में प्रदेश कारागारो के लिए परस्पर सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे और सभी से निवेदन किया कि मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें समय-समय पर हाथ धोते रहें और एक दूसरे से उचित दूरी बना कर रहें। इस वर्चुअल एक दिवसीय सेमिनार में समिति के सभी सदस्यों, जेल विजिटिर्स एवम कारागार विभग के अधिकारीगण भी आपने संबोधन में, समिति द्वारा पिछले 2 वर्ष से किये गए कार्यों हेतु अभार व सहयोग देने की कहा। डॉ. उमेश शर्मा व समिति के पदाधिकारियों ने विचार रखे कि समिति प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की जागरूकता प्रदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचायेंगे। सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

डीआईजी कारागार मुख्यालय श्री शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने समिति के सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव हेतु वेक्सीन लगवाने और सभी प्रदेशवासियों को जागरूक करने के लिए जन जन तक संदेश पहुंचाने के लिए कहा। वरिष्ठ अधीक्षक मण्डल कारागार मुरादाबाद डॉ वीरेश राज शर्मा ने समिति के कार्यों में सराहा और सबका आभार व्यक्त किया साथ समिति के सभी जेल विजिटर्स का मार्गदर्शन किया, बिजनोर जेल अधीक्षक श्री लाला रत्नाकर ने समिति के सहयोग और इसकी कारागार प्रशासन में भूमिका और वर्तमान में हो रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा की,रामपुर के अधीक्षक श्री पी डी सलोनिया ने सहयोग व समिति के कार्यों को समिति के मूल उद्देश्य के अनुसार सराहना करते हुये कहा की समिति अपने कार्यों और सहयोग की भावना से सभी कारागारों में डॉ शर्मा व इनकी टीम के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है।

उक्त बैठक में मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय जी, डी. आई.जी. मुख्यालय, कारागार सुधार एवं सेवाएं, लखनऊ व आगरा रेंज, विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ अधीक्षक, मंडल कारागार, मुरादाबाद, डॉ. विनय कुमार, अधीक्षक, जिला कारागार, बदायूं, श्री पी. डी.सलोनिया, अधीक्षक, जिला कारागार, रामपुर, श्री राकेश कुमार, अधीक्षक, जिला कारागार, शाहजहांपुर, श्री लाल रत्नाकर , अधीक्षक, जिला कारागार, बिजनौर रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ. उमेश शर्मा, चेयरमैन, उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ ने की। बैठक का संचालन श्री जी. के. पाठक, प्रांतीय संयुक्त सचिव/ पदेन जेल पर्यवेक्षक, समस्त जेल, उ. प्र. व श्री रविदत्त मिश्रा, विशेष सचिव, संगठन ने की। उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के समस्त जेल विजिटर्स की कोरोना संक्रमण एवं ब्लैक फंगस को देखते हुए एक अति महत्त्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक "वर्तमान परिदृश्य में समिति की कारागारों में भूमिका एवं कारागार विभाग व समिति के मध्य कार्य सामंजस्य स्थापना तथा जेल विजिटर्स व कारागार अधिकारियों के मध्य सकारात्मक व सहयोगात्मक परिवेश" विषय पर आयोजित की गई। 
उक्त बैठक में  मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय जी, डी. आई.जी. मुख्यालय, कारागार सुधार एवं सेवाएं, लखनऊ व आगरा रेंज, विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ अधीक्षक, मंडल कारागार, मुरादाबाद, डॉ. विनय कुमार, अधीक्षक, जिला कारागार, बदायूं, श्री पी. डी.सलोनिया,अधीक्षक, जिला कारागार, रामपुर, श्री राकेश कुमार,अधीक्षक, जिला कारागार, शाहजहांपुर, श्री लाल रत्नाकर,अधीक्षक, जिला कारागार, बिजनौर रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ. उमेश शर्मा, चेयरमैन, उ. प्र. अपराध निरोधक समिति, लखनऊ ने की। बैठक का संचालन श्री जी. के. पाठक, प्रांतीय संयुक्त सचिव/ पदेन जेल पर्यवेक्षक, समस्त जेल, उ. प्र. व श्री रविदत्त मिश्रा, विशेष सचिव, संगठन ने की। बैठक में मुख्य रूप से  सरकार व प्रशासन की ओर से दी गई हिदायतों की जानकारी दी व इनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

4 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. सही कहा आपने। सरकार समय-समय पर सही कदम उठा रही है, अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तभी हम इस महामारी से ऊपर पाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. THANKYOU SO MUCH FOR YOUR COMMENT. KINDLY KEEP VISTING OUR WEBSITE FOR LATEST UPDATES. WWW.HINDISAMVAD.COM

      हटाएं
  2. सही कहा आपने। सरकार समय-समय पर सही कदम उठा रही है, अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है, कि हम सरकार तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। तभी हम इस महामारी से ऊपर पाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. THANKYOU SO MUCH FOR YOUR COMMENT. KINDLY KEEP VISTING OUR WEBSITE FOR LATEST UPDATES. WWW.HINDISAMVAD.COM

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने