NCR News:एसजीटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक नर्स को उसके सहकर्मी ने इतना परेशान किया कि उसने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने जब नर्स को बेहोशी हालत में देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एक महीने तक चले इलाज के दौरान नर्स ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लरूप से झज्जर निवासी प्रीती (24) एसजीटी यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स थी। प्रीती के पिता सतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मनीष नामक युवक भी प्रीती के साथ ही नौकरी करता था। वह अक्सर प्रीती को परेशान कर शादी करने का दबाव बना रहा था। प्रीती के मना करने के बाद ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर प्रीती ने गत 26 अप्रैल को घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे जब परिजनों ने बेहोशी की हालत में देखा तो एसजीटी यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया। जहां करीब एक महीने तक उसका इलाज चला लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत खराब हो गई और प्रीती ने ठीक एक महीने बाद गत 26 मई को दम तोड़ दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने