NCR News:दिल्ली में हरियाणा से कम पानी मिलने से दिल्ली जल बोर्ड को 60-65 एमजीडी पानी कम मिला है। इसके गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसे लेकर गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक बुलाई।इस बैठक में जल आपूर्ति से जुड़े सदस्य और मुख्य अभियंताओं के साथ बैठक कर जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चड्ढा ने अधिकारियों को दिल्ली के भीतर पानी का, पाइप और टैंकर के जरिए समान वितरण, कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों सहित चिकित्सा संस्थानों में पानी की निर्बाध आपूर्ति और टीपीडीडीएल पल्ला क्षेत्र में बिजली की हो रही लगातार दिक्कत को दूर करने का निर्देश दिया।चड्ढा ने बताया कि डीजेबी ने पल्ला में लगभग 115 ट्यूबवैल और 5 कुएं बनवाए हैं, ताकि पानी में बढ़ोतरी की जा सके। बिजली को लेकर रोजाना 2 से 10 घंटे तक दिक्कत रहती है, जिसकी वजह से मई में कुछ एमजीडी जल उत्पादन को नुकसान हुआ है। चड्ढा ने बताया कि टीपीडीडीएल के सीईओ से बात की और उन्हें बिजली से जुड़ी दिक्कत को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know