गुरुवार को नगर क्षेत्र के दर्जनभर लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के इस चरण में 31मई तक निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार की जून माह में भी इसके वितरण की तैयारी है।
इसके तहत अंत्योदय तथा गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलो चावल तीन किलो गेहूं सहित कुल पांच किलोग्राम राशन का वितरण होगा।
पूर्ति निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने कहा है कि वितरण के समय कोविड-19 नियमों का पूरा पालन किया जाए। राशन की दुकान पर एक समय में बस पांच लाभार्थी ही मौजूद हों।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know