हेलमेट न पहने पर पुलिस शायद आपको छोड़ सकती है। लेकिन बगैर मास्क मिले तो चालान पक्का मानिए। हफ्ते भर में चालान की कार्रवाई रिपोर्ट इस बात की उदाहरण है। कोरोना कॉल में जिले भर की पुलिस चेकिंग में जुटी है। इन सात दिनों में सर्वाधिक चालान मास्क पर ही किए गए हैं। हेलमेट पर की गई चालान की कार्रवाई मास्क से काफी कम है। इसके पीछे पुलिस की मानवीय संवेदना अहम मानी जा रही है। ज्यादातर जवान चेकिंग में लोगों पर भार न पड़े इस लिए सिर्फ एक ही चीज पर चालान कर रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know