(घरों में ही करें पूजा आराधना,कोरोना गाइडलाइन का पालन करें- राष्ट्रीय अध्यक्ष)
चौरीचौरा- अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने लोगों से 14 मई को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव घरों में ही मनाने की अपील की है । श्री पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के कई राज्यों में लॉक डाउन की इस्थिति है और लोग शत प्रतिशत पालन भी कर रहे हैं, ऐसे में सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक है। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील की है कि वह अपने घरों में ही भगवान परशुराम की जयंती दिप प्रवोज्वलित कर धूमधाम से मनाएं,श्री पांडेय ने यह भी कहा कि आज कोरोना में ऑक्सीजन की कमी के कारण अधिकांश मरीजों को जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा है ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से आग्रह है किया की आगामी पीढ़ीयों को शुद्ध वातावरण मिल सके इसलिए सभी सदस्य एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएं, साथ ही उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि कोरोनॉ महामारी के चलते गरीब -असहाय लोगो की हर सम्भव मदद करें।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
हम सभी को सभी उत्सव में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और उपहार स्वरूप में पौधा ही देना चाहिए।
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know