सुरेन्द्र शर्मा

 अंबेडकरनगर
कोविड-19 के तहत लागू पाबंदियों का पालन नहीं करने पर अब सीधी कार्रवाई होगी। जनपद मुख्यालय पर पुलिस ने इसे लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कई जगह पुलिस ने छापेमारी कर खुली दुकानों को बंद कराया।कारोबारी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई। इसके पश्चात भी नियम का उल्लंघन करते हुए सोमवार को समय से पहले बाजार में दुकानें खुली मिली जिसको कस्बा चौकी शहजादपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आरक्षी शिवम शर्मा नरसिंह यादव द्वारा कस्बे में निर्धारित समय से पहले भ्रमण कर खुले  दुकानों और दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
लॉकडाउन के दौरान कारोबार चलाए रखने के लिए दुकानदारों ने नए तरीके तलाश लिए हैं। दुकान के शटर बंद कर अंदर कारोबार चल रहा है। पुलिस और प्रशासन की ऐसे दुकानदारों पर नजर है।दुकानदारों व ग्राहकों की लापरवाही खुले आम चल रही है। संक्रमण बढ़ रहा है, इसके चलते प्रदेश में लॉकडाउन है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी दुकानदार धड़ल्ले से काम कर रहे हैं।
गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। निर्धारित समय के बाद अपने दुकानें बंद कर दें। आदेश का उलंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने