*कोविड-19 की जाँच के लिये गाँवों में पहुँची टीम*

*सोहावल अयोध्या*

शासन का निर्देश अब धरातल पर दिखने लगा है। गपशप था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश पर  स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और घर-घर कोरोना की जांच करेगी। उसी आदेश के परिपेक्ष में आज करेरू गांव पहुंची टीम ने प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश त्रिपाठी बब्बू के नेतृत्व में 38 संदिग्ध रोगियों की जांच किया। जिसमें से सभी लोग ने नेगेटिव पाए गए इसी तरह पिरखौली पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी के दरवाजे पर 41 लोगों की जांच किया।  यहां पर भी कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएचसी सोहावल अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। जाँच टीम में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, नरसिंह यादव लैब टेक्नीशियन, निखिल सिंह, गौतम आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर करेरु के दीपक सिंह,अवनीश त्रिपाठी, रहमान अली, माता बकस रावत, मुन्नी देवी, शैलेंद्र सिंह, सुशील यादव, पवन तिवारी प्रधान प्रतिनिधि करेरु, राजेश त्रिपाठी तथा पिरखौली गांव में कप्तान तिवारी,हिटलर तिवारी,दारा तिवारी, राम नारायण मौर्य, रंजीत सिंह, अजय त्यागी सहित 41 लोगों की जांच की गई। सीएससी प्रभारी डॉ अवधेश सिंह ने बताया अब प्रत्येक दिन अलग-अलग गांव के लोगों की जांच की जाएगी।---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने