मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बनारस में कहा कि सोमवार से प्रदेश के 11 और जिलों में 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। वाराणसी सहित सात अन्य जिलों में पहले से टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक हफ्ते से कोरोना की दूसरी लहर ढलान की ओर है।दोपहर बाद बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री ने बीएचयू में डीआरडीओ की से बने पं.राजन मिश्र अस्थायी कोविड अस्पताल के निरीक्षण व बनारस मंडल में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। बाद में मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकारण वाले सभी जिले नगर निगम वाले है। इनमें गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें ताकि भीड़ से बचा जा सके और कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिले। सीएम ने बताया कि पूरे प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के 1.37 करोड़ लाभार्थियों और 18 वर्ष से ऊपर वालों में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके लिए 4500 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। सीएम ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी भी तीन से घट कर दो फीसदी पर आई है।
मुख्यमंत्री ने पं. राजन मिश्र कोविड अस्पताल के 250 वेड वाले आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। बीएचयू के केन्द्रीय सभागार में समीक्षा बैठक के बाद पास के टिकरी गांव में कोरोना संक्रमितों के परिजनों से मुलाकात की। वहां सफाईकर्मियों से भी मिले, उन्हें संक्रमण से बचाव की हिदायत दी। वह शाम पांच बजे हेलीकाप्टर से गोरखपुर रवाना हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know