उतरौला (बलरामपुर) कोरोना महामारी से परेशान गरीब परिवारों को विधायक राम प्रताप वर्मा ने राशन किट वितरण कर उन परिवारों के आंसू पोंछने का काम किया है।जिसकी सराहना करते हुए गरीबों ने उनके जुग जुग जीने की कामना की है।
       कोरोना महामारी में एक एक दाने के मुहताज परिवारों को विधायक राम प्रताप वर्मा द्वारा दवा किट मुहैया कराया गया और साथ ही साथ इमलिया बनघुसरा ग्राम पंचायत में प्रत्येक घरों पर सेनिटेशन कराया गया है। इसी क्रम में विधायक ने पूरे उतरौला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घरों में दवा किट मुहैया कराने के उद्देश्य से पहली सिफ्ट में दिल्ली से 6000दवा किट मंगवाने की पहल की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महामारी में सबसे अधिक उन गरीब परिवारों पर संकट उत्पन्न हो गया है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरते थे।वह गरीब परिवार इस लाक डाउन में बंदी के कारण दवा तक नहीं ले पाते हैं।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आर्थिक‌ स्थिति से संपन्न भाईयों को इस आपदा की घड़ी में गरीब, मजलूम परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मुफलिसी के चलते जिनके घर चूल्हा नहीं जल पाते उनकी मदद करना ईश्वर की नजर में सबसे पुण्य कार्य की श्रेणी में आता है। विधायक ने सभी ग्राम वासियों से कोविड 19गाइड लाइन के अन्तर्गत ,एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखकर साफ सफाई व मुंह पर मास्क लगाने की अपील की। 
किट वितरण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, आशा बहू केतकी श्रीवास्तव,राम अचल वर्मा, अयोध्या प्रसाद, बजरंगी लाल,चन्द्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने