प्रकाशनार्थ 
       लखनऊ 15 मई l राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा कि कोविड-19 मरीजों और महामारी से ठीक हो चुके लोगों में फंगस (Black Fungus) के खतरे ने चिंता बढ़ा दी है l जिससे अब और अधिक सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है l उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील किया ऐसे माहौल में प्रत्येक नागरिक को अपनी खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ साथ दूसरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होगी तभी हम कोरोंना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं l
  डॉ अहमद ने कहा कि योगी सरकार को युद्धस्तर पर कोरोंना से निपटने के पुख्ता इंतजाम बनाने होंगे क्यूंकि कोरोंना रफ्तार पकड़कर शहरों से गांवों की ओर तेजी से अपने पैर पसार रहा है l उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो लोग असमय ही काल के गाल मे समा गए है वह कहीं न कहीं सरकार की बदइंतजामी का परिणाम है l इस महामारी मे भाजपा सरकार का तंत्र विफल रहा l कोरोना ने जिस तरह उप्र के गांवों को प्रभावित किया है, वह बेहद दुःखद और चिंताजनक हैl गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन भारी संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी कोरोंना स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही हैl आक्सीजन संकट, बेड और वैक्सीन की भारी किल्लत के कारण हमारे अपने ही हमे छोड़ कर चले गए l महामारी मे कालाबाजारी और लॉक डाउन की स्थिति मे दांले , सरसों तेल तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं ने किसानो और मज़दूरों की कमर तोड़ने का काम किया हैl
      रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से कहा कि प्रदेश वासियों की मुफ्त जांच, मुफ्त टीका और मुफ्त इलाज हो l उन्होंने बलिया और गाजीपुर जिलों में गंगा नदी में कई शव पाये जाने की घटना पर भी चिंता व्यक्त किया है और कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी क्योंकि उन शवों मे किसी के अपने ही है l
    उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी किसानों को 2000 रुपये देने की बात कहकर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं l डीज़ल और पेट्रोल के दाम में भारी वृद्धि करके, कृषि यंत्रों पर जी एस टी लगाकर तथा खाद के रेट मे भारी बढ़ोतरी करके कोरोना काल में किसानों को दोहरी चोट पहुंचाने का काम किया है  रहा सवाल 2000 रुपये का वो चंद किसानों को ही मिल पाया है जिससे किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है l
(सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी)
प्रदेश प्रवक्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने