औरैया // सहार ब्लॉक में पौथी की बदहाल गोशाला की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को खंड विकास अधिकारी टीम के साथ जायजा लेने पहुंचे। खराब पड़ी सबमर्सिबल ठीक कराने के साथ ही साफ-सफाई कराई। जल्द ही चिकित्सकों की टीम भेज कर बीमार गोवंशों का इलाज कराने की बात कही है ग्राम पंचायत पौथी में बनी अस्थायी गोशाला में दर्ज 64 गोवंशों में मौजूदा हालात में 51 हैं इनमें से आठ बीमार हैं गोवंशों को सूखा भूसा देने और पर्याप्त पानी न मिलने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसको लेकर बुधवार को ब्लाक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बीडीओ सहार मुनीष कुमार टीम के साथ पौथी गोशाला पहुंचे। यहां पर अव्यवस्था देख अफसर दंग रह गए। अफसरों तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी को बुलाकर गोशाला परिसर में लगे सबमर्सिबल की मोटर ठीक कराई और साफ-सफाई करवाई। ब्लॉक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को गोवंशों के लिए हरा चारा व दाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं गोवंशों को नहीं मिल सका उपचार निरीक्षण पर पहुंचे अफसरों ने पशु चिकित्सकों को गोशाला पहुंच कर बीमार गोवंशों के इलाज के निर्देश दिए देर शाम तक डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंची। जानकारी करने पर बताया गया कि पशु चिकित्सक कोरोना संक्रमित हैं इस लिए टीम नहीं पहुंची। बीडीओ ने जल्द ही डॉक्टरों की टीम भेज कर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know