मिर्जापुर। विभिन्न विकास खंडो में ग्राम प्रधान पद के लिए नौ मई को हुए पुर्नमतदान की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गयी। मतगणना के दौरान सिटी, पहाड़ी, छानबे, सीखड़ व नरायनपुर ब्लाक मुख्यालयों के बाहर गहमा-गहमी का माहौल रहा। सिटी ब्लाक के अर्जुनपुर में ग्राम प्रधान पद परिणाम काफी रोचक रहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नामांकन के बाद प्रत्याशियों के निधन से संबंधित ग्राम पंचायतों में चुनाव नौ मई को कराया गया था।
अर्जुनपुर ग्राम सभा में पार्वती व श्वेता के बीच कड़े मुकाबले में दो बार हुई रिकाउंटिंग बाद भी दोनों प्रत्याशी 909 मत पाकर बराबरी पर रहे। उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव की मौजूदगी में लाटरी सिस्टम से फैसला हुआ जिसमें पार्वती चुनाव जीत गईं। गांव के अन्य प्रत्याशियों के परिणाम पर गौर करें तो रंजना, चुनाव चिह्न (किताब) 734 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं। इसी तरह काजल को 155, ज्ञानवती को 137 व नौरंगी देवी को मात्र 85 वोट मिले। आरओ निमेश पांडेय ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पार्वती को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बीडीओ सिटी श्वेतांक सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत अक्षैवरनाथ यादव, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, शेषनारायण सिंह, कौशलेंद्र राय समेत अन्य ब्लाककर्मी सहयोग में लगे रहे।
अर्जुनपुर ग्राम सभा में पार्वती व श्वेता के बीच कड़े मुकाबले में दो बार हुई रिकाउंटिंग बाद भी दोनों प्रत्याशी 909 मत पाकर बराबरी पर रहे। उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव की मौजूदगी में लाटरी सिस्टम से फैसला हुआ जिसमें पार्वती चुनाव जीत गईं। गांव के अन्य प्रत्याशियों के परिणाम पर गौर करें तो रंजना, चुनाव चिह्न (किताब) 734 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं। इसी तरह काजल को 155, ज्ञानवती को 137 व नौरंगी देवी को मात्र 85 वोट मिले। आरओ निमेश पांडेय ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पार्वती को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बीडीओ सिटी श्वेतांक सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत अक्षैवरनाथ यादव, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, शेषनारायण सिंह, कौशलेंद्र राय समेत अन्य ब्लाककर्मी सहयोग में लगे रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know