पत्रकारो और उनके परिवार को जल्द लगे कोरोना वैक्सीन
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
कालपी (जालौन)-:  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रिंट मीडिया एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया से सम्बन्धित सभी पत्रकारो तथा उनके परिवार को कोरोना से बचाव के लिए अलग से व्यवस्था कर वैक्सीन लगाए जाने का आदेश दिया था।परन्तु अभी तक किसी भी स्थान पर उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया।
आप को बताते चले कि डाक्टर्स स्वास्थ वर्कर सफाई कर्मी और फोर्स के साथ ही पत्रकार भी इस कोरोना काल में अफनी जान की परवाह न करते हुए फील्ड पर जाकर लोगों की कठिनाई जनता की समस्याओं को जानकर संम्बन्धित विभाग,अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाते हैं। जिसके चलते छत्तीसगण,मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों ने पत्रकारों को भी कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। उसी कृम में प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने भी पत्रकारों को अलग से व्यवस्था य मीडिया कार्यालयों में कैम्प लगाकर पत्रकारों तथा उनके परिवार को वैक्सीन लगाने का आदेश जारी किया है।परन्तु उसका क्रियान्वयन अभी तक नहीं किया गया जिसके चलते पत्रकारों और उनके पारिवारिक सदस्यों ने चिंता व्यक्त की है। पत्र के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी माननीय सी एम ओ से अनुरोध करते हैं कि मुख्य मंत्री के आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए पत्रकारों और उनके परिवार को यथा शीघ्र कोरोना संकृमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने का कष्ट करें।
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने