जिला बहराइच
*थाना सुजौली पुलिस कोरोना से लड़ने को सदैव तत्पर*
जिला बहराइच एस पी सुजाता सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए थाना सुजौली एस एच ओ ओम प्रकाश चौहान और उनकी टीम के दरोगा और कांस्टेबल हेड कांस्टेबल महिला कांस्टेबल की टीम के साथ लगातार थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं थाना क्षेत्र में लॉकडाउन कायम करने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा लगातार गश्त करती नजर आ रही थाना सुजौली पुलिस थाना सुजौली पुलिस थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों जैसे नेपाल बॉर्डर से सटे कर्तनिया क्षेत्र लखीमपुर जिले से सटे कैलाश पूरी बैराज क्षेत्रों में सघन चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों का चेकिंग कर और बिना मास्क लगाए लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए काटे गए चालान। इस दौरान थाना सुजौली ओम प्रकाश चौहान और उनकी टीम के दरोगा नासिर अली हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव कांस्टेबल राज कुमार व महिला कांस्टेबल के साथ डायल 112 के दीवान ओम प्रकाश यादव और सहयोगी हेड कांस्टेबल लॉकडाउन कायम कराने हेतु ग्रामीण इलाकों का लगातार दौरा किया जा रहा है।
जिला बहराइच थाना सुजौली निवासी अमर उजाला पत्रकार विशाल अवस्थी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के डॉक्टर को सैकड़ों मास्क की गड्डियां देकर बिना मास के आए मरीजों को मास्क वितरण हेतु डॉक्टर से आग्रह किया। आज इस महामारी के दौर में पुलिस और पत्रकार अपना काम अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाते नजर आ रहे हैं बात करें विशाल अवस्थी की तो यह महामारी के दौर से अब तक लोगों को मास्क सेनीटाइजर इत्यादि वितरित करते नजर आए हैं इस महामारी के दौर में विशाल अवस्थी और उनकी टीम के सभी पत्रकार साथी पुलिस को अपना पूरा सहयोग देते नजर आ रहे और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्वयं के पैसे से मास्क सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं।
आर्यावर्त बैंक शाखा चफरिया शाखा प्रबंधक के निर्देशानुसार बैंक मित्र तरुण तिवारी तेजस ने बैंक ग्राहकों को वितरित किये मास्क और लोगो को जागरूक करने हेतु रविन्द्र तिवारी (टीलू) को तरुण तिवारी द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु बैंक के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर के साथ तैनात किया गया हर ग्राहक को सेनेटाइजर से शुद्व कर बैंक में प्रवेश दिया जा रहा।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know