अयोध्या: .....
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लाकडाउन 17 मई तक बढा | जिलाधिकारी ने कम्यूनिटी किचेन संचालन का आदेश जारी किया...
शनिवार को जिले में 280 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि सात लोगों की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 184 रही। इसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1998 हो गई है। कुल संक्रमितों की तादाद 14376 व ठीक होने वालों की 12223 हो गई है। ग्राम पंचायत चुनाव के बाद कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढने के वजह से शासन के द्वारा यूपी लाकडाउन 17 मई सुबह 7 बजे तक बढा दिया गया |
उधर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किया है कि कम्युनिटी किचेन को फिर से आरंभ किया जाए। उन्होंने कहाकि सुरक्षित स्थान पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम्युनिटी किचेन संचालित किए जाएं, जिससे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। जो भी कर्मिकों किचेन का कार्य करेगा पहले उसका कोरोना टेस्ट आवश्यक किया जाये और किचेन की दिन में लगभग दो बार साफ़ सफाई एवं सैनिटाइज किया जाये | कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए पहले ही जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को उनके निगरानी समिति के द्वारा गाँव गाँव में भ्रमण कर कोरोना लक्षणयुक्त लोगों को पहचान कर उन्हें आइसोलेट्स करने का आदेश दिया और साथ ही आशा बहुओं को मेडिकल किट उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि गाँव में संक्रमण कम हो | इसके लिए प्रधानों के द्वारा गाँव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव का आदेश दिया जा चुका है | जिलाधिकारी ने लोगों से कोविड़ 19 को पालन करने पर जोर दिया |-----++++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know