NCR News:हत्या के मामले में मेवात में गिरफ्तार हुए निर्दोष युवाओं को छुड़ाने के लिए आवाज उठाने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे न केवल मेवात से असामाजिक तत्व फोन कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं, बल्कि विदेशों से भी उसे कॉल पर धमकियां मिल रही हैं। फोन करने वाले लोगों ने देवी-देवताओं के लिए भी अपमानजनक बातें कही हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में जय भारत माता वाहिनी के संस्थापक दिनेश ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों मेवात के खेड़ा खलीलपुर गांव में तौफीक नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। यह वारदात आपसी रंजिश में हुई थी। इस मामले में मेवात पुलिस ने निर्दोष हिंदू युवाओं को भी गिरफ्तार किया था। इन युवाओं को छुड़ाने के लिए वह अपने संगठन के साथ लगातार प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस मामले में हस्तक्षेप करने के बाद से उन्हें लगातार मेवात से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। गत 22 मई को गांव उटावड़ निवासी अल्ताब हुसैन ने उन्हें फोन कर गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने फोन पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है। इसके साथ ही उन्हें दुबई समेत अन्य देशों से भी फोन आ रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know