झूंसी के भतकार गांव में रहने वाले 37 साल के हंसराज निषाद के पिता जमुना प्रसाद का निधन हो चुका है। मंगलवार रात वह अपने साढू अशर्फी लाल के घर छतनाग के गया था। वहां सुबह वह मृत पाया गयाय़ उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान हैं। गले पर भी दबाव के निशान थे। अशर्फीलाल का पुत्र अभिषेक उर्फ काजू सुबह हंसराज का शव लेकर भतकार में उसके घर पहुंचा और वहां छोड़कर चला आया। हंसराज का शव घर आने पर चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग विलाप करने लगे। पत्नी कल्लो ने झूंसी थाने की पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और परिवार के लोगों से बात की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। परिवार के लोगों से पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
झूंसी इलाके के भतकार गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know