उतरौला (बलरामपुर)कोरोना  कहर के बीच पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं कोचिंग संस्थानों पर भी ताले लटक गये हैं लोगों में तरह तरह की आशंकाएं हैं कोई रोजगार को लेकर आशंकित है तो कोई कारोबार को लेकर, अधिकतर प्रवासी मजदूर घर वापस लौट आए हैं, अधिकारी सड़क पर उतर आए हैं,
 पुलिस लगातार चालान काट रही है, कोविड गाइड लाइन का पालन न करने वालों पर लठ्ठ तक बरसा रही है। वहीं तस्वीर का दूसरा पहलू इससे काफी जुदा है शहर में जहां सख्ती है वहीं गांव देहात में मस्ती का दौर जारी है। किसी भी तरह से कोविड 19 को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने को कोई तैयार नहीं है। यहां तक कि खुद अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं गांव में सहालग की खुमारी सर चढ़ कर बोलने लगी है,शादी विवाह के मौके पर ग्रामीणों की खासी भीड़ पहुंच रही है परन्तु किसी के चेहरे पर मास्क नहीं होता है।
सोशल डिस्टेंसिंग का तो जैसे किसी को भान तक नहीं है। चुनाव संपन्न होने के बाद अब गांवों में चुनावी रंजिश के तहत मामले बढ़ रहे हैं जिसमें दोषियों को पाबंद की कार्रवाई कर अधिकारी शांति  का पाठ तो पढ़ा रहे हैं लेकिन इस बीच कोरोना के खतरे को दरकिनार कर रहे हैं।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने