अम्बेडकरनगर जिले के तहसील टांडा़ क्षेत्र के निकट हंसवर थाना अन्तर्गत कटोखर निवासी ।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा कवि चित्रकार व बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को इमाम मस्जिदेनूर नगपुर जलालपुर के नूरुस्सलाम ने अपनी कारीगरी से निर्मित वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।इस मौके पर लोक तंत्र बचाओ अभियान और ( पूर्व मानवाधिकार तहसील अध्यक्ष ) लक्ष्मी गुप्ता , हरिराम यादव योग वेदांत उपस्थिति थे ।और वही सेवा समिति जलालपुर ने वाग्धारा सम्मान के लिए बहुत बहुत शुभकामनाऐ और बंधाइयां दी । बतातें चलें कि जिले के जलालपुर नगपुर की मिट्टी में कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित यह गमछा हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी धारण करते है । उसी गमछे से मधुर को सम्मानित किया गया । सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि अम्बेडकर नगर जलालपुर का गमछा भारत के असम,पश्चिम बंगाल, केरल बिहार आदि राज्यों में जाता है । बुनकर नगरी अम्बेडकर नगर के जलालपुर में बने गमछे को आसाम में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है । मधुर जिले के एक ऐसे फ़नकार हैं । जिंहे देश ही नहीं विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है । नेपाल भूटान श्रीलंका तक मधुर की बांसुरी की तान गूंज चुकी है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने