पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की अनुमति देने का अनुरोध किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को आठ सूत्री अनुरोध प्रत्र प्रेषित किया गया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि आवेदन पत्र में लिखा गया है कि दूरस्थ शिक्षण प्रणाली पर आधारित होने के नाते कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने से विद्यार्थी अपने शिक्षकों और सहपाठियों के संपर्क में बने रहेंगे जिससे उनके समय का सृजनात्मक तरीके से उपयोग होता रहेगा। ऑनलाइन कक्षाएं बंद हो जाने से छोटे बड़े सभी विद्यालयों के सामने फीस न मिलने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी जिससे वह अपने शैक्षणिक एंव गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में असमर्थ हो जाएंगे। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का जितना अधिक अभ्यास कराया जाएगा उतना ही उनके हित में होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने