*गंधवानी प्रसाशन हुआ सख्त,कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो दुकाने की गई सील,बगैर मॉस्क वालो पर की चलानी कार्यवाही* ।
गंधवानी-कोरोना महामारी चरम पर होने के बाद भी लोग निडर होकर अपना व्यपार एक दरवाजे से संचालित करते है सुबह से ही बाजार में ग्रामीण खरीददारी के लिये उमड़ जाते है वही दुकानदार दो पैसो के लालच में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर व्यापार करते है जो प्रसाशन के लिये एक बड़ी चुनोती बनता जा रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुवे प्रतिदिन सुबह से ही राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग की टीम लगातार कस्बे में घूमकर लोगो को हिदायते देते रहते है इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाईन के खिलाफ जाकर व्यापार कर रहे थे ऐसे ही व्यापारियों की दुकानों को सील कर कई लोगो से जुर्माना वसूल किया गया है *आज तहसीलदार सुनील करवरे एवं थाना प्रभारी नीरज बिरथरे की संयुक्त कार्यवाही में दो दुकानों को सील किया गया* वही बगैर मॉस्क वालो पर चालानी कार्यवाही की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know