वाराणसी। सूबे के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि कोरोना के ग्रास बने पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने यह आश्वासन बुधवार को मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर के निरीक्षण के दौरान दिया।
उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कोरोनाकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जिन पत्रकारों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को शीघ्र ही आर्थिक सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए भी जल्द टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, महामंत्री अत्रि भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सुदर्शन जायसवाल, एएनएम संगीता दुबे, कंचनलता विश्वकर्मा, आलोक श्रीवास्तव, संदीप चतुर्वेदी, विश्वदीप बापुली, राजीव चौरसिया, सुनील शुक्ला, आलोक मालवीय, रौशन जायसवाल, वाराणसी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, संयुक्त मंत्री देव कुमार केसरी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know