ब्रेकिंग न्यूज़ बांदा
प्रेस नोट संख्या-141
जिला - बांदा
दिनांक 23/05/2021
मुख्यमंत्री का बांदा दौरा सीएम योगी बोले की दवा व ऑक्सीजन में आई कमी तो जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा
बुंदेलखंड के दौरे पर रविवार को झांसी में निरीक्षण के बाद बांदा पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला पुलिस लाइन में 3:25 में उतरा इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कहा कि प्रदेश में 22 दिनों के अंदर दो लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं चित्रकूट धाम मंडल में कोरोना नियंत्रण संबंधी कार्यों की सराहना करते हुए अफसरों और कर्मियों को क्लीन चिट दी! मंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की बेड क्षमता 400 से बढ़ाकर 700 करने को कहा, श्याम ने मेडिकल कॉलेज में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की उन्होंने कहां की केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हर जिले को ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है हमने तीसरी लहर की भी तैयारी कर ली है! कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बांदा जिले पहुंचे इस दौरान सभी अधिकारी चौकानने में नजर आए
बांदा में सीएम का काफिला देख दौड़ पड़े अधिकारी,
कंट्रोल रूम में सीएम सहित आठ लोग रहे मौजूद,
कोविड-19 ओल्ड रूम में जाने की किसी की इजाजत नहीं थी नाही कंट्रोल रूम कर्मियों को बाहर निकलने की जैसे ही सीएम 5:40 बजे विकास भवन के अंदर प्रवेश हुए सभी को बाहर रोक दिया गया मीडिया कर्मियों को भी नहीं जाने दिया गया,मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सेंटर द्वारा मरीजों से की गई ट्रैकिंग वा आने वाली समस्याओं की समीक्षा की जाए,आधिकारियों के मोबाइल नंबर और नाम समेत पोस्टल अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों में लगाई जाए,
उधर यह भी चर्चा रही कि सीएम क्या पूछेंगे इसके बारे में अधिकारियों ने पहले से ही कोविड कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को रटा दिया था,
बांदा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कार्बेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी का रविवार को निरीक्षण किया कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों से मुख्यमंत्री ने कामकाज की जानकारी ली यहां पहुंचे सीएम ने कर्मचारियों से सवाल की झड़ी लगा दी लेकिन कर्मियों ने भी बिना झिझक के सीएम के सवालों का बेबाकी जवाब दिया,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know