अंबेडकर नगर
नगर की नवीन सब्जी मंडी सिझौली में शनिवार सुबह एकत्र भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस टीम ने लाठियां फटकार कर लोगों को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद आढ़तियों को सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए।
मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान लोगों की काफी भीड़ लग जाती है। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखते हैं। मंडी में एकत्र भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कस्बा चौकी  इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह अपने हमराही  नरसिंह यादव अमितेश यादव अखिलेश यादव शिवम शर्मा नीतू भारती अवधेश कुमार सहित सब्जी मंडी में लाठियां फटकार कर लोगों को  तितर-बितर कर दिया।
सब्जी मंडी में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की खबर मिलने से पुलिस प्रशासन ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.
 वहीं, चौकी इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान भीड़ लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया। अब यदि आढ़तियों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने