औरैया // अपर मुख्य सचिव एवं नोडल अधिकारी ने रविवार को जिले का दौरा किया उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम में अभिलेखों की जांच की कोविड एल टू अस्पताल में कोरोना से बचाव की तैयारियां देखीं और मरीजों से बात की जिले में वैक्सीनेशन की प्रगति कम होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर जताई। स्थिति में तत्काल सुधार के निर्देश दिए रविवार सुबह अपर मुख्य सचिव एवं नोडल अधिकारी हेमंत राव शहर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में बने कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपल और डाटा फीडिंग की जानकारी ली नोडल अधिकारी ने अफसरों को निर्देशित किया कि वह वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर पहले की तरह वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके इसके बाद वह चिचौली स्थित कोविड एल-टू अस्पताल पहुंचे और वहाँ भर्ती संक्रमित मरीजों से जानकारी प्राप्त की।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know