NCR News:ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के रतीराम कॉलोनी निवासी भारत उर्फ आजाद के रूप मे हुई है। आरोपी गत आठ जनवरी को देवला गांव के पेट्रोल पंप कर्मी से आठ लाख रुपये लूटने की वारदात में शामिल रहा था। पुलिस ने आरोपी से दस हजार रुपए नकद और तमंचा बरामद किया है।एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आठ जनवरी को देवला पेट्रोल पंप का कैश जमा करने कर्मचारी बैंक जा रहे थे। कर्मचारी स्कूटी पर सवार थे, इसी दौरान बुलेट सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने स्कूटी रोककर गोली मारने की धमकी दी और कर्मचारियों को उतारकर स्कूटी लेकर फरार हो गए थे। कर्मचारियों को यह पहले से पता था कि स्कूटी की डिक्की में रुपये रखे हैं। इसके चलते पुलिस को करीबियों पर शक था। जांच में पता चला था कि वारदात में एक कर्मचारी भी शामिल रहा था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन भारत उर्फ आजाद फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने