जिले में मंगलवार को 572 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पंचायत व सामुदायिक भवनों में वर्चुअल माध्यम से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शेष 324 ग्राम प्रधानों को 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने सहित अपने कर्तव्यों का भय, पक्षपात, अनुराग व द्वेष से रहित होकर निर्वहन करने का शपथ ग्रहण किया।
मुफ्तीगंज: क्षेत्र के मुर्तजाबाद स्थित बीडीओ कार्यालय परिसर में भदेवरा हनुआडीह, मुरारा, उमरी, बारी, सकरा, पेसारा, बंजारेपुर, देवाकलपुर, बेलांव, कटहरी, हनुआडीह सहित 15 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई है। एडीओ एजी अशोक सिंह, एडीओ पंचायत राम प्रवेश सिंह ने शपथ दिलाई । मछलीशहर: ब्लाक के 31 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई है। अन्य 17 ग्राम प्रधान बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी नहीं होने के कारण अन्य नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अभी इंतजार करना होगा। मुंगराबादशाहपुर: ब्लाक के कुल 34 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डोभी: ब्लाक सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 26 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को बीडीओ की उपस्थिति में एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश शुक्ला ने शपथ दिलाई। बदलापुर: ब्लॉक क्षेत्र के शाहपुर सानी, बडेरी, ऊदपुर गेल्हवा, रूपचंद पुर, बघारी कला, मल्लूपुर, इनामीपुर, बदलापुर खुर्द, मिरशादपुर, बलुआ, बिठुआ कला, मरगूपुर, फत्तूपुर करनपुर , बहुर , शाहपुर, भूला, दयालपुर, नकहरा खान देव, बछुआर, रतासी, महमूदपुर, मेढ़ा डड़ारी , बछड़ी, कस्तूरीपुर तथा सरायगुंजा सहित 28 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। सिरकोनी: क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, अभिषेक और कलश यादव उपस्थित रहे। जलालपुर: में 11 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। जलालपुर: ब्लाक के 11 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सिकरारा: जूम ऐप से लिंक नहीं हो पाने के कारण नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने -अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। इस दौरान 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य ने शपथ लिया। केराकत: ब्लाक के कुल 22 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शेष 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को बुधवार को शपथ दिलायी जाएगी। बक्शा: ब्लॉक के कुल 30 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बाकी बचे 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य को बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी। धर्मापुर: ब्लाक के कुल 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। वहीं, जूम कनेंक्ट नहीं होने के कारण सरैयां, किरतापुर, करमही, गोपालपुर, कुछमुछ, खलसहा, धन्नेपुर, विथार, मोहम्मदपुर कांध, सम्मोपुर कला, विशुनपुर बसवत व खटोलियां ग्राम पंचायतों में जाकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। सुजानगंज: क्षेत्र के 34 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। रामपुर: ब्लॉक के 33 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। सुईथाकला: ब्लाक के गैरवाह, अढ़नपुर, डेहरी, चिलबिली, उसरौली, मनवल, ईशापुर, देनुवा, जमदरा व समोधपुर समेत कुल 31 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। महराजगंज: ब्लाक के 29 ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने शपथ दिलाई। मड़ियाहूं: ब्लाक के 33 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को बीडीओ राजीवकुमार की देखरेख में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने