काशी में कोई भूखा न सोए इसको साकार करने के लिए छात्रों ने खुद नही हो सका तो सक्षम लोगों से गरीबों की मदद के लिए भिक्षाटन कर रहे हैं।छात्र युवा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रघुकुल यथार्थ के नेतृत्व में दर्जन भर छात्रों ने जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए संकल्प लेकर पुण्य कार्य कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूर और गरीबों को भोजन के लिए समस्या न हो इसके लिए खाने का सामान जुटाकर उनलोगों तक भोजन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।छात्रों की टीम खाने के साथ ही लोगों को सूखा राशन भी दे रहे हैं। रघुकुल यथार्थ ने बताया कि पिछले15 दिनों से जगह जगह छात्र युवा संघर्ष समिति के छात्र लोगों की मदद में जुटे हैं।
रघुकुल ने बताया कि हमलोगों के पास धन सिमित है इसलिए सोशल मीडिया और आसपास के संपन्न लोगों के माध्यम से भिक्षा मांग कर सामाज के असहाय और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।लंका और अस्सी क्षेत्र के करीब 200 लोगों को प्रतिदिन खाने का पैकेट वितरित किया जा रहा है। इस नेक कार्य मे अपर्णा , हिमांशु, डॉ. अशोक, रत्ना, रणधीर, प्रदीप, अभिषेक सहित काफी लोगों का सहयोग है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know