आगरा,|| यूं तो आगरा में तमाम समाज सेवी संस्थाएं संचालित है जो समय-समय पर जरूरतमंदों को अपनी सेवा उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन इन संस्थाओं से दो कदम आगे बढ़ते हुए टुगेदर फॉर ए कॉज समाजसेवी संस्था कोविड-19 के से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन, दवाएं और अस्पतालों में बेड समेत तमाम सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करा रही हैं। समाज सेवा की इसी श्रृंखला में संस्था द्वारा कोविड-19 के मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए आगरा रसोई भी संचालित की जा रही है। जो जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन भी उपलब्ध करा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए टुगेदर फॉर ए कॉज संस्था के संस्थापक रमाकांत सागर ने बताया कि इस वर्ष जैसे ही जिले में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ तभी संस्था ने अपना काम शुरू कर दिया था। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में एक-एक बेड के लिए भटक रहे मरीजों को अस्पताल प्रबंधन से मिलकर बेड उपलब्ध कराए। मरीजों को उनकी जरूरत के हिसाब से दव और ऑक्सीजन भी दिलाई। समाज सेवा के कार्यों को आयाम देने के लिए संस्था के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में तय किया गया कि समाज सेवा का यह जज्बा कोरोना मरीजों की संख्या शून्य होने के बाद भी लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राजकुमार उप्पल, प्रियांशी शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, श्वेता चंदेल, राज सोनी, मोहम्मद इस्लामुद्दीन आदिल खान आदि मौजूद रहे।
आगरा: समाज सेवी संस्था "टुगेदर फ़ॉर ए कॉज" ने दिया अपने कार्यों को आयाम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know