विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन बीघा फसल जलकर हुई राख

गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 11 मई 2021। सुखारीगंज चौराहे के पास 33 हजार बोल्टेज का तार टूटकर गिर जाने से लगभग तीन बीघा की खेती जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार महरुआ फीडर से सुखारी गंज, पांती, पतौना,रधुनाथपुर आदि कई गांवों की विद्युत सप्लाई जर्जर तारों से की जाती है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कई बार दिया लेकिन विद्युत विभाग लापरवाह बना रहा तथा जर्जर तारों से विद्युत सप्लाई करता रहा जिसका नतीजा यह हुआकि अचानक तार टूट कर गन्ने के खेत में गिर गये जिससे तीन बीघा गन्ना व पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली न मिलने के कारण किसानों के खेतों की सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है सिंचाई की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है हजारों बीधे खेती समय से सिंचाई नहीं हो पाने से फसलें बर्बाद हो जाती है।तथा ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।
अब सवाल यह उठता है कि जिम्मेदार लोग कब अपनी जिम्मेदारी लेंगे और कब तक विद्युत विभाग अपनी मनमानी करता रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने