हाल ही में सौ सिलेंडरों वाला ऑक्सीजन बैंक बनारस शहर को समर्पित करने के बाद पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक और अहम फैसला लिया है। कोरोना के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया है, उन बच्चों की सभी प्रकार की फीस अब पूर्णतः माफ कर दी जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह फैसला रविवार को किया गया है। अब इन बच्चों की पढ़ाई फीस न भर पाने के कारण नहीं रुकेगी। साथ ही एसोसिएशन के विद्यालय ऐसे सभी बच्चों को यूनिफॉर्म एवं आवश्यक किताब-कॉपी भी उपलब्ध कराएंगे। उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी एसोसिएशन का सहयोग करेगा। बैठक में उपाध्यक्षद्वय पंकज राजगड़िया एवं राहुल सिंह, सचिव हरिओम सिंह, मुकुल पांडेय, जगदीप मधोक ने भी विचार रखे। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन में बनारस, चंदौली, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही, लखनऊ आदि शहरों के सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड्स के तकरीबन सभी छोटे-बड़े विद्यालय शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know