श्रीदत्तगंज। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बदलपुर चौखडिया की अध्यक्षता में सोमवार को निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव,आशा बहू,एएन एम, प्रधानाध्यापक व अन्य सदस्यों की बैठक सोमवार को हुई।
बैठक में सदस्यों से अपील की गई कि गांवों में कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी ग्रामवासियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें और अधिक से अधिक ग्रामीणों का टीकाकरण कराते। सदस्यों से प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उनके क्वारटिन होने पर उसपर नजर रखे। निगरानी समिति भैरमपुर की बैठक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्यों से गांव में मास्क लगाने व दो गज दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने को कहा। निगरानी समिति ग्राम पंचायत विरदा बनिया भारी में प्राथमिक विद्यालय विरदा बनिया भारी की बैठक सोमवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें सदस्यों को सरकार के कोविड 19 के गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया गया।
सदस्यों से अपील की गई कि गांवों में कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करे और किसी तरह की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी निगरानी समिति के सदस्यों व सीएचसी उतरौला को दे जिससे उसके बचाव के प्रभावी उपाय किए जा सकें।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know