*जरूरतमंदों की मदद को बटर लाईफ वा ध्येय आईएएस ने बढ़ाए हाथ*

*सूदूरवर्ती गांवों में लोगों को बांटी कोरोना किट*

*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

बहराइच। कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी मशीनरी के साथ ही विभिन्न संस्थाओं ने भी जरूरतमंदों की मदद करने को हाथ बढ़ाया है। बटर फ्लाई व धयेय आईएएस कोचिंग की ओर से कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में  कर जरूरतमंदों को आवश्यक दवाओं की किट का वितरण किया गया 


   कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लाकडाउन लगा रखा है। इसके चलते कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग व मोतीपुर तहसील के न्याय पंचायत कारीकोट के सुजौली व बड़खड़िया में बुककिपर संदीप सिंह सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता व बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश के द्वारा 100 से ज्यादा आवश्यक दवाओं की किट को बीमार ओर गरीब परिवारों को वितरण किया गया 

ध्येय आईएएस के विनय सिंह के द्वारा दवाओं की किट को जरूरतमंदों को बांटा गया।   विनय सिंह ने  बताया कि ध्येय आईएएस ओर बटर लाइफ की ओर से निरंतर कोरोना की आवश्यक दवा जिसमे  बुखार,खासी,शरीर दर्द, आदि की की किट वितरण का अभियान चलता रहेगा। सुजौली प्रधान राजेश ओर बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश   ने बताया कि किट वितरण के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए गए। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने ,मास्क लगाने की अपील की गई। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा गया। इस मौके पर संदीप सिंह,अंजनी चतुर्वेदी, लालबहादुर  समेत अन्य मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने