जनपद के कस्बों में बिजली गुल तो पानी भी गुल  
        
       गिरजा शंकर गुप्ता की रिपोर्ट 
 अंबेडकरनगर 20 मई 2021। जनपद मुख्यालय  के कस्बे में जलापूर्ति का कोई रोस्टर नहीं है। कभी-कभी तो आपूर्ति होती ही नहीं है। जांच में पता चला कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है। बिजली जाने पर आपूर्ति ठप हो जाती है। या तो  जनरेटर का तेल बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है । इस समस्या के लिए जिम्मेदारों ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे मजबूरन लोगों को देसी हैंडपंप का पानी पीना पड़ रहा है।लगभग सवा लाख की आबादी वाले शहजादपुर कस्बे में लगभग 10 हजार घरों को वाटर सप्लाई का कनेक्शन दिया गया है। यह ऐसे उपभोक्ता है जो पूरी तरह से सप्लाई के पानी पर निर्भर हैं। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब तक लाखों रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके लोगों को समय से पानी नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते बिजली की आंख मिचौली के कारण शहजादपुर कस्बे के कई मोहल्ले की सप्लाई ठप हो गई। मजबूरन लोगों को देसी हैंड पंप का पानी पीना पड़ा।
नगर पालिका परिषद अकबरपुर की स्थिति  इस प्रकार दिखाई दे  रहा है कि पानी की सप्लाई के लिए जैसे जेनरेटर की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बिजली जाते ही आपूर्ति ठप हो जाती है। पानी की टंकियां भरने के लिए लाइट आने का इंतजार करना पड़ता है।नगर में आबादी बसने के बाद पेयजल की समस्या को देखते टंकी की आवश्यकता महसूस की गई। मानना है इन टंकियों की स्थापित होने के बाद नागरिकों की समस्याएं दूर हो जाएंगी परंतु ऐसा नहीं दिखाई पड़ रहा है टंकी का निर्माण भी हो गया चालू भी हो गई समस्या जस की तस। मिली जानकारी के अनुसार पालिका द्वारा
 लगभग 1 वर्ष से जनरेटर के लिए डीजल नहीं दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा कस्बे की आम जनता भुगत रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने