औरैया // पेंशन स्वीकृत न होने के कारण इलाज के अभाव में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत होने का आरोप शिक्षक नेता ने लगाया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पेंशन स्वीकृति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने बताया कि सात मई को वह बीमारी से जूझ रहे सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रकाश शर्मा को देखने उनके घर इंगुठिया गांव गए थे उनके सामने ही राम प्रकाश शर्मा ने अंतिम सांस ली थी। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रामप्रकाश अक्तूबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गए थे वह पेंशन के लिए कार्यालय के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनकी पेंशन स्वीकृत नहीं हो सकी रामप्रकाश ने ही उन्हें बताया था कि पटल सहायक के सुविधा शुल्क लेने के बाद भी उन्हें पेंशन प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण से वह सही तरीके से इलाज नहीं करा सके उन्होंने इसके लिए डीआईओएस व पटल सहायक को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जाए साथ ही जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शिक्षणेतर संघ डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामअवतार दिवाकर व कोषाध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी, देवकी नंदन आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know