**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
*ग्राम सभा गौहन्ना विकास खण्ड रूदौली में अर्चना श्रीवास्तव ने पहली बार महिला प्रधान बन कर लिखा इतिहास
बड़ागांव अयोध्या- रुदौली विकासखंड की ग्राम पंचायत गौहन्ना में देश की आजादी के बाद अर्चना श्रीवास्तव पहली महिला प्रधान बनी। अच्छी छवि व अच्छे मिलनसार व्यवहार के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले राजेश श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी अर्चना श्रीवास्तव को प्रधान पद के लिए चुनाव में उतार कर बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल करवा कर पन्द्रह वर्ष से ग्राम प्रधान रहे प्रधान को लगभग 200 मतों के भारी अन्तर से हराया ! जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई जो देश की आजादी के बाद पहली महिला प्रधान होने का गौरव प्राप्त करेंगी। इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव,व बलवंत श्रीवास्तव, ने कहा जीत के उपरांत पहली प्राथमिकता आई बड़ी महामारी से ग्राम पंचायत वासियों को सुरक्षित रखना है जिसके लिए सर्वप्रथम ग्राम पंचायत को सैनिटाइज, करके हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चला जाएगा। प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने कहा अब ग्राम पंचायत के विकास में कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया जाएगा हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, जल निकासी, नई नाली का निर्माण, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, सहित तमाम लाभकारी योजनाओं से जोड़ कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर ब्लाक में ग्राम पंचायत को नंबर एक पर ले जाया जाएगा।
ग्राम सभा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान बीरे पांडे, अमरनाथ पांडे, सोनू, मोनू, मिश्रा, बलवंत श्रीवास्तव,शिवदास, बृजेंद्र पांडे, देवेंद्र पांडे, विनोद श्रीवास्तव, अनन्त श्रीवास्तव, स्वामी दयाल श्रीवास्तव ने बड़े अंतर से मिली ऐतिहासिक जीत से खुशी का इजहार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know