कोरोना वॉलिंटियर्स एवं हमारा प्रयास सेवा संस्थान के द्वारा आयुष विभाग की होम्योपैथिक दवाई निशुल्क वितरण 
रोको टोको अभियान के तहत त्रिमूर्ति चौराहे पर लोगों को मास्क है जरूरी की समझाइश दी गई एवं मेडिकल स्टोर पर गोले बनाए 
       धार, 7 मई 2021/   कोरोना वॉलिंटियर्स एवं हमारा प्रयास सेवा संस्थान के द्वारा धार में शुक्रवार को आयुष विभाग की होम्योपैथिक दवाई निशुल्क वितरण कर रोको टोको अभियान के तहत त्रिमूर्ति चौराहे पर लोगों को मास्क है जरूरी की समझाइश दी गई।  इस दौरान मेडिकल स्टोर पर गोले बनाए गए तथा घोड़ा चौपाटी पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जन जागरूक किया गया । जिसमें वालेंटीयर संजय शर्मा, निवेदीता शर्मा, राज शर्मा, दीपक सोनी, कुलदीप पांचाल, रवी श्रीवास्वत के द्वारा चौराहे पर आने-जाने वालो को रोककर घर से नहीं निकलने के लिए समझाईश दी गई । 
        विकासखण्ड मनावर में कोरोना वॉलेंटियर वंदना कुशवाह ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघाना में जाकर कोविड 19 की वैक्सीन के अभियान में पात्र ग्रामवासियों से सम्पर्क कर जागरूक किया तथा टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 90 टीकाकरण के कार्य में सहभगिता की गई।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनावर में कोरोना वॉलेंटियर पूर्णिमा मुखर्जी ने वेक्सीलेशन , टीकाकरण कार्य में कार्य कर रहे स्टाफ नर्स मंजू रावत, ए एन एम शारदा भिड़े का सहयोग किया गया। कोविड सेंटर में उपचरार्थ मरीजों से मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की प्रेरणा दी गई। टीकाकरण पंजीयन कार्य में सहयोग प्रदान कर स्वास्थ्य परिसर केंद्र में लोगो को मास्क पहनने के महत्व व सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
         विकास खण्ड धार के ग्राम सिरसोदा में दीवार लेखन का कार्य कोरोना वॉलिंटियर योगेश मालवीय द्वारा किया गया । विकासखण्ड गंधवानी में क्वॉरेंटाइन एरिया में सेवा के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए मेंटर राजेंद्र सिंह डाबी गंधवानी द्वारा नारा लेखन का कार्य किया गया।  विकासखण्ड मनावर के ग्राम ब्रह्मानपुरी में कोरोना जागरूकता अभियान रथ के अंतर्गत जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर भारत चौहान ने सहभागिता कर ग्रामवासियों को टीकाकरण जागरूकता पम्पलेट व सामग्री वितरित कर इस अभियान में सहयोग किया गया। वैक्सीनेशन/मास्क हेतु जागरूकता कार्य-  विकासखण्ड डही के अराडा क्लस्टर टीम लीडर कैलाश डावर ने वैक्सीनेशन  टीम के साथ मिलकर ग्राम नलवान्या मे घर घर सम्पर्क कर वैक्सीन लगाने के लिए जन जागरण किया गया। आली मे कोरोना वालिंटियर दीपिका मण्डलोई द्वारा मास्क वितरण कर वैक्सीन लगाने  हेतु जागरूक किया गया ।   विकासखंड धार में सादलपुर में वालंटियर द्वारा किट वितरण की गई एवं लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गयासैनीटाईज का छिड़काव/ वितरण्  :-  विकासखण्ड नालछा के ग्राम सराय में कोरोना वालेंटीयर द्वारा सेनीटाईजर का छिडकाव किया गया ।  विकासखण्ड उमरबन के ग्राम मलनगाव में नरेन्द्र मण्डलोई द्वारा सेनीटाईजर का कार्य किया गया । विकासखण्ड नालछा में ग्राम पंचायत मियापुरा में सरपंच सचिव के साथ कोरोना वालंटियर किशोर डावर द्वारा गांव में सेनीटाइज करवाते हुए और साथ ही लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए। प्रस्फुटन समिति मारोल में समिती सदस्य द्वारा द्वारा सैनिटाइज एवं  मास्क वितरण किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने