मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 09 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 124 है तथा 156 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 26 है तथा 04 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 16 है तथा 04 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 84, गोण्डा में 07, प्रयागराज 03, बाराबंकी 02, कानपुर देहात व गौतम बुद्ध नगर में 01-01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1337 तथा 84 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 458568 कुल प्राप्त रिपोर्ट 457512 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 9721 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 447791 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1244 आज प्राप्त नये *पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 231* आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1716 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1056 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 212023 कुल प्राप्त रिपोर्ट 210967 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 5213 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 205754 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 519 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 67, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1055 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1056 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9124 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9124 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 998 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8126 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 40 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 32 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 237421 कुल प्राप्त रिपोर्ट 237421 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3510 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 233911 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 685 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 56, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 629 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 12 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 9721 कुल ठीक हुए केस 1628, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 114, होम आईसोलेशन ओवर 6336, आज होम आईसोलेशन ओवर 130 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1643 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 629 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 108, महसी में 56, नानपारा में 178, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 87, पयागपुर 106 तथा तहसील सदर 94 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 18 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 04, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 05, पयागपुर में 05, सदर बहराइच में 03 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।  



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने