*जनपद में मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण*


 एसडीएम उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह,आबकारी निरीक्षक उतरौला द्वारा संयुक्त रूप से उतरौला तहसील के अन्तर्गत पेहार,उतरौला और बदलपुर चौखड़िया के अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान और देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया।  लाईसेंस धारकों को निर्देशित किया गया कि खुली मदिरा की बिक्री ना करें और बिक्री के समय कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ अनुपालन कराएं।
किसी भी अवयस्क को शराब ना बेची जाय। 
उपजिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़ द्वारा संयुक्त टीम के साथ शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने