अयोध्या....
सोहावल पीएचसी व उपकेन्द्रो पर टीकाकरण बंद लोग हुए बेहाल
प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारी वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए अधिकाधिक टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोहावल क्षेत्र के बड़ागांव व मुबारकगंज पीएचसी व उपकेंद्रों पर पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण पूरी तरह से बंद है। यहाँ पर लोग टीका लगवाने के लिए आस पास के लोग आते है और वे सब मायूस होकर लौट जाते है। प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं के टीकाकरण करने की अनुमति दे दिया है परन्तु पिछले एक सप्ताह पहले बड़ागांव व मुबारकगंज पीएचसी तथा हाजीपुर बरसेंडी व करेरू उपकेंद्र पर भी कोरोना वैक्सीन लोगों को लगती रही। अब केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पर ही वैक्सीनेशन हो रहा है। पीएचसी व उपकेंद्रों पर वैक्सीनेशन बंद होने से सीएचसी पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। यहीं कारण है कि यहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है। यहां पर रुटीन टीकाकरण के अलावा अब 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं की भी भीड़ लग रही है। सोहावल सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया की जिले से ही वैक्सीन की डोज कम मिल पा रही है। इस कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो गया है। जैसे ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी, निर्धारित स्थानों पर फिर से टीकाकरण कर कार्य शुरू हो जाएगा।--------**संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know