अयोध्या .....
के.एम. शुगर मिल  को सीएचसी मसौधा  में आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति.... 

कोरोना महामारी से बढ़ते संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए केएम शुगर मिल मसौधा ने बड़ा कदम उठाया है। मिल प्रबंधन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में आक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। मिले के अधिशासी निदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल व महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन बीएन मिश्र ने बताया कि प्लांट स्थापित करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की खरीद के लिए 35 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि कोरोना काल  में  आज मरीजों को आक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है जिसके कमी से कई लोगों की जान  भी चली जा रहीं हैं ।  इसी को ध्यान में रखते हुए जनहित में मिल प्रबंधन ने आवश्यक बैठक कर आक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया। बताया कि इसकी जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह को दी जा चुकी है। इस प्लांट से से लगातार 30 बेड पर सीधे आक्सीजन सप्लाई होती रहेगी। मिल प्रबंधन के द्वारा इस आक्सीजन प्लांट के लगने से जिले में  कोरोना से संक्रमित मरीजों को  न मिलने वाली  आक्सीजन की कमी  से निजात मिलेगी | मिल प्रबंधन के इस कदम से जिले में हो रही आक्सीजन की कमी  दूर होगी | सीएमओ ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच  के.एम.शुगर  मिल प्रबंधन का कार्य काफी सराहनीय कदम है |----------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव,  अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने