*नोडल अधिकारी डाॅ. हरिओम ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक*

  कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज़ों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत शासन द्वारा जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश डाॅ. हरिओम ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, नियंत्रण, बचाव तथा संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकाकारी डाॅ. योगिता जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने