जनपद बलरामपुर मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रिंग रोड का प्रस्ताव भेजा गया था जो गोंडा रोड से बहराइच रोड बहराइच रोड से तुलसीपुर रोड तुलसीपुर रोड से उतरौला रोड एवं उतरौला रोड से गोंडा रोड को जोड़ने के लिए था।  उक्त प्रस्ताव पर 
सदर विधायक बलरामपुर  पलटू राम जी के प्रयास से  बाईपास 13.00 किमी, 50 करोड (गोंडा रोड से बहराइच रोड, बहराइच रोड से तुलसीपुर रोड को जोड़ने वाला बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा) सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वार्षिक योजना में स्वीकृत कर दिया गया है!
इसके अतिरिक्त वीर विनय चौक से फुलवरिया बाईपास तक(4.8किमी) जलभराव आदि की समस्या को देखते हुए सदर विधायक पलटू राम जी एवं वर्तमान जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा 10 मीटर की सीसी रोड का प्रस्ताव भी राष्ट्रीय राजमार्ग को भेजा गया था।
 इस प्रस्ताव को भी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वार्षिक योजना में सम्मिलित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई!
उक्त कार्य के लिए जनपद के लोगों ने हर्ष जताते हुए धन्यवाद दिया है।

उमेश चंद्र तिवारी
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने