*राठौड़ समाज युवा संगठन द्वारा प्रत्येक गांव में चलाया जा रहा है टीकाकरण जागरूकता अभियान*
गंधवानी-वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में अपनो को खोया है कई बच्चे अनाथ हो गये और कितनी ही माताओं की कोख सुनी हो गई, प्रकृति का यह कैसा प्रकोप है हम सब इस बात से अचंभित है विश्व के अनेक वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जा रहा है की कोरोना की एक बहुत ही खतरनाक लहर और आना तय है, इस लिए राठौड़ समाज युवा संगठन द्वारा समाज बंधुओ एवं सभी ग्राम वासियों को अपनी सुरक्षा के लिए वेक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और टीकाकरण में समाज की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए निवेदन किया जा रहा है यूवा संगठन द्वारा समाज के प्रत्येक गांव में टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी समाजजनों के घर घर जा कर और सोशल मीडिया के माध्यम से टीकाकरण के लिए उत्साह के अभियान चलाया जा रहा है सभी युवा एवं वरिष्ठ टीकाकरण के पश्चात अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है ताकि और भी समाज बंधु टीकाकरण के लिए प्रेरित हो राठौड़ समाज युवा संगठन अभियान प्रमुख कन्हैया राठौड़ द्वारा जिले के सभी गांवो में टीकाकरण जागरूकता अभियान प्रभारी नियुक्त किए गए मनावर से अंकुश राठौड़ ,हितेश राठौड़ सिंघाना से ओमप्रकाश राठौड़, रोनित राठौड़ बाकानेर से विष्णु राठौड़,राजा राठौड़ कुक्षी से पीयूष राठौड़, रविन्द्र राठौड़ गंधवानी से अंकित राठौड़, कृष्णा राठौड़ जीराबाद से अंकुश राठौड़ ,मनोज राठौड़ लुंहेरा से प्रवीण राठौड़ ,विजय राठौड़ कालीबावडी से अरविंद राठौड़ ,लक्की राठौड़ को अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया है युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनों एवं महिलाएं भी टीकाकरण के लिए समाज में अपने स्तर से सभी को प्रेरित कर रहे है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know