*जनसहयोग से कोरोना की जंग भी जीत सकते है..डॉ अमित*
 निसरपुर---शासन,प्रशासन और जनसहयोग से हम कोरोना के खिलाफ जंग भी जीत सकते है।इस महामारी में आप सर्वप्रथम अपने आप को सुरक्षित करते हुए,जन जन में टीकाकरण,मास्क की अनिवार्यता,फिजिकल डिस्टेसिंग,के प्रति जागरूकता फैलाते हुए जन जन के बीच जागरण करे।आप सामाजिक कार्यकर्ता है आपके ऊपर जनता का भरोसा है ,इसलिए आपकीं बाते ओर हिदायते भी प्रभावी होती है। आपसी तालमेल के द्वारा हम प्रभावी ढंग से कार्य निष्पादित कर सकेंगे।
यह बात  मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित निसरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अमित बड़ोले ने जनपद पंचायत निसरपुर में कोरोना वॉलिंटियर्स किट वितरण कार्यक्रम में कही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी माधवाचार्य ने की।  विशेष अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता धुरजी सिपाई, समाजसेवी विशाल गुप्ता, तथा अजय तिवारी भी मंचासीन थे। 
अतिथियों के द्वारा सभी वॉलिंटियर्स को किट भेंट की गई ।
विकास खण्ड समन्वयक उदयसिंह आइडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निसरपुर विकासखण्ड के पंजिकृत सक्रिय कोरोना वॉलिंटियर्स को कीट  वितरण किया गया। मेंटर लोकेश पाटीदार ओर पारस बर्फा,कैलाश सोलंकी द्वारा बताया गया कि जन अभियान परिषद  द्वारा निसरपुर विकासखण्ड में विगत वर्षों में स्वच्छता,साक्षरता,जल संरक्षण,नदी सरंक्षण,वृक्षारोपण, ओर बोरी बंधान में बेहतर ढंग से जमीनी कार्यो को मूर्त रूप दिया है। सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के द्वारा ग्राम स्तर पर जमीनी कार्यकर्ताओ का निर्माण हो रहा है।कोरोना के खिलाफ जंग में भी जन अभियान परिषद के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है। गांवों में जनसहयोग से काढ़ा वितरण, गांवों को सेनिटाइजर, टीकाकरण के प्रति जागरूकता,दीवार लेखन आदि कार्य किये जा रहे है।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए गमछा,टोपी,ओर ब्लेजर भेंट किया गया।
संचालन एल आई सी विकास अधिकारी व मेंटर मोहन बर्फा द्वारा किया गया।
आयोजन में विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारि,बी एस डब्ल्यू के छात्र, तथा कोरोनावॉलिंटियर्स शामिल थे। आभार मेंटर मोहन भाबर द्वारा प्रगट किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने