दरगाह पुलिस पत्रकारों के पास आई कार्ड होने के बाद भी फर्जी बताकर करती है उत्पीड़न
उप निरिक्षक अतिउल्ला पत्रकार सब्द सूनते ही हो जाते है आगबबूला
पत्रकारों के प्रति इतनी नफरत क्यों
तेजवापुर बहराइच। जनपद के दरगाह पुलिस पत्रकारों को फर्जी बताकर करती है पत्रकारों का उत्पीड़न रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे हिंदी दैनिक समाचार पत्र आयोध्या टाइम्स सवाददाता तिलकराम मिश्रा कवरेज करने जा रहे थे इसी बीच दरगाह शरीफ फलाईओवर के पास स्थित स्टेट बैंक के सामने चेकिंग कर रहे दरगाह पुलिस चौकी उ०नि० अतिउल्ला द्वारा पत्रकार तिलकराम मिश्रा को रोक लिया गया जिसपर पत्रकार द्वारा बताया गया कि मै एक समाचार पत्र से पत्रकार हूं कबरेज करने जा रहा हूँ जिसपर उप निरिक्षक अतिउल्ला आगबबूला हो गये और पत्रकार के साथ अभद्रता से पेश आये।
उप निरिक्षक अतिउल्ला का रवैया देख पत्रकार ने जब एस एच ओ दरगाह को सम्पर्क कर जानकारी दी जिसपर एस एच ओ दरगाह शरीफ ने उप निरीक्षक अतिउल्ला से बात कर पत्रकार को छोडऩे को कहा तो एस एच ओ से उप निरीक्षक ने कहा पता नहीं कौन से पत्रकार है फर्जी पत्रकार है जिसपर एस एच ओ दरगाह ने कहा कि आप उसका आई कार्ड चेक कर लिजिए और जाने दिजिए। बहराइच पुलिस पत्रकारों के शोषण में आये दिन शुर्खियो में रहता है वहीं बहराइच की तेजतर्रार एसपी व उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों के प्रति कितने भी दावे कर ले सब धाराशाही है। पुलिस के इस रवैये से पत्रकार त्रस्त है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know