यास तूफान को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने तूफान के प्रभाव से 27 से 30 मई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अंदेशा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति को सक्रिय कर दिया गया है।
चक्रवाती तूफान यास ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों में रौद्र रूप दिखाया है। बंगाल से नजदीकी के चलते यूपी के पूर्वी हिस्से में इसके असर की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ पंकज जायसवाल ने बताया कि 27 से 30 मई तक तूफान का असर बना रहेगा। इस दौरान तेज बारिश और आंधी के साथ बिजली चमकने की संभावना है। किसान इसे देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें। घर के बाहर रखे अनाज को सुरक्षित कर लें। कुछ दिनों के लिए सिंचाई न करें। दवाओं का छिड़काव न करें। पशुओं को बाहर चरने के लिए न छोड़ें। बिजली के खंभों से दूर रहें और बिजली चमकने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें। वहीं, एडीएम वित्त रामप्रकाश ने बताया कि चक्रवात यास के कारण तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में सभी कार्यालय अध्यक्ष, अधिकारीगण जिले में घटित होने वाली संभावित घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक मानव एवं भौतिक संसाधनों सहित सतर्क रहें। सभी एसडीएम, तहसीलदार संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया। प्रतिदिन सुबह 7 बजे किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसकी सूचना व्हाट्सएप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने