बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 17 अप्रैल से बंद विंध्यवासिनी मंदिर सोमवार यानी आज से खुल जाएगा। साथ ही विंध्य पर्वत पर विराजमान अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर भी खुलेगा। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व श्रीविंध्य पंडा समाज के निर्णय तीर्थ पुरोहितों एवं दुकानदारों में खुशी की लहर है। श्रद्धालु भी अब कोरोना गाइडलाइन के बीच नियमित रूप से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि 31 मई सोमवार से विंध्यवासिनी मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया जाएगा। सुबह सात से शाम सात बजे तक श्रद्धालु सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। सात बजे के बाद मंदिर बंद हो जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि यानी 17 अप्रैल से विंध्यवासिनी मंदिर बंद था। यही नहीं, मां विंध्यवासिनी के आरती व श्रृंगार का समय भी बदला गया था। मंदिर बंद रहने के बाद भी ऐसा कोई दिन नहीं था जिस दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने श्रद्धालु विंध्यधाम न पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know